अजमेर। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने सरकार द्वारा मुम्बई हमले के एक मात्र जिन्दा गिरतार किये गये आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिये जाने पर इसे केन्द्र सरकार का विलम्ब से उठाया गया सही कदम बताया तथा साथ में यह भी कहा कि सरकार द्वारा संसद हमले के आरोपी आंतकवादी अफजल को भी फांसी दिये जाने के मामले में की जा रही देरी सरकार की मंशा पर संदेह उत्पन्न करती है। देवनानी ने कसाब को फांसी दिये जाने पर आज स्थानीय अम्बेडकर सर्किल पर आतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उन पुलिस कर्मियों, सुरक्षा अधिकारियों तथा निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है जिन्होंने मुम्बई हमले में अपनी जान गंवाई थी।
उन्होंने कहा कि 26 नवम्बर 2008 को हुए मुम्बई हमले में 166 लोग शहीद हुए थे, जिसके तत्काल बाद कसाब को गिरतार कर लिया गया था, परन्तु आज 4 वर्ष बाद कसाब को फांसी दिया जाना राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर केन्द्र सरकार की नीति व नीयत पर सवाल खड़ा करती है।