झूलेलाल प्रीमियर लीग का आगाज़ 25 को

जे.एम.डी. ग्रुप झूला मौहल्ला, अजमेर द्वारा आयोजित की जा रही झूलेलाल प्रीमियर लीग (जे.पी.एल.) – 2018 का भव्य उद्घाटन समारोह दिनांक 25 दिसंबर 2018 को प्रातः 09.30 बजे लोको मैदान, लाल फाटक के पास पर होगा। इस समारोह में अतिथि के रूप में शहर के दोनों माननीय विधायकगण, समाज के पूजनीय संत-महात्मा तथा शहर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहेंगे। समारोह की शुरुआत भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ की जाएगी। सिंधी ढोल-शहनाई के साथ समारोह का आगाज़ किया जायेगा। इस उद्घाटन समारोह में पर्यावरण-संरक्षण का सन्देश देते हुए इच्छुक महानुभावों को निःशुल्क पौध वितरण किया जायेगा। सिंधी गीत-संगीत की मधुर धुनों के साथ कार्यक्रम को रंगारंग रूप दिया जायेगा। इस उद्घाटन समारोह में माननीय अतिथिगण के साथ-साथ विभिन्न सस्थाओं जैसे सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA), भारतीय सिंधु सभा, सिंधी संगीत समिति आदि के माननीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस दो मैच खेले जायेंगे। प्रथम मैच टीम साईंनाथ व टीम पृथ्वीराज के बीच तथा द्वितीय मैच टीम जे.एम.डी. क्लब व टीम सिंधी युवा संघ क्लब-2 के बीच खेला जायेगा। इसी क्रम में प्रतिदिन दो मैच खेले जायेंगे जिनका समय क्रमशः सुबह 8 बजे व सुबह 11 बजे रहेगा। प्रतियोगिता का भव्य समापन फाइनल मैच के साथ दिनांक 02 जनवरी 2018 को किया जायेगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण समारोह भी रखा गया है।

जय माता दी ग्रुप, झूला मोहल्ला, अजमेर
मनोज झामनानी (9828755829)
राजू मूर्जवानी (9602727038

error: Content is protected !!