अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक 81 हजार 571 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये जाकर लोगों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि आलोच्य अवधि में दिये गये घरेलू विद्युत कनेक्षन में 8 हजार 852 बी.पी.एल. परिवारों को तथा 72 हजार 719 कनेक्षन सामान्य श्रेणी के लोगों को प्रदान कर लाभान्वित किया गया है। उन्हांेने बताया कि जारी किये गये विद्युत कनेक्षनों में उदयपुर में 12 हजार 539 कनेक्षन जारी किये गये जबकि नागौर में 13 हजार 339, झुंझुनूं में 9 हजार 447, सीकर में 8 हजार 962, भीलवाड़ा में 7 हजार 553, अजमेर जिला वृत में 7 हजार 342, बांसवाड़ा में 6 हजार 590, अजमेर शहर वृत में 3 हजार 725, डूंगरपुर में 3 हजार 793, राजसमन्द वृत में 3 हजार 754, चितौड़गढ़ में 3 हजार 77 तथा प्रतापगढ़ में एक हजार 450 घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये।
सर्वाधिक बी.पी.एल. घरेलू विद्युत कनेक्षन उदयपुर में-
प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्राधीन जिलांे के उदयपुर वृत में सर्वाधिक बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। यहां चालू वित्तीय वर्ष के अक्टूबर माह तक 4 हजार 680 परिवारों को विद्युत कनेक्षन दिये जाकर लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार बांसवाड़ा में 4 हजार 14, नागौर में 73, प्रतापगढ़ में 68 तथा चितौड़गढ़ में 17 बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है।
अघरेलू श्रेणी के विद्युत कनेक्षन –
प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि निगम द्वारा आलोच्य अवधि में 6 हजार 621 अघरेलू श्रेेणी के विद्युत कनेक्षन जारी किये गये है। जिसमें सर्वाधिक सीकर वृत में एक हजार 279 कनेक्षन, उदयपुर में 985, झुंझुनूं में 832, भीलवाड़ा में 782, नागौर में 722, अजमेर शहर वृत में 550, अजमेर जिला सर्किल में 542, चितौड़गढ़ में 244, डूंगरपुर में 188, राजसमन्द वृत में 217, बांसवाड़ा में 153 तथा प्रतापगढ़ में 127 कनेक्षन जारी किये गये है।