जे.एम.डी. ग्रुप द्वारा आयोजित की जा रही ‘झूलेलाल प्रीमियर लीग – 2018’ टी – 20 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ आज दिनांक 25 दिसंबर 2018 को प्रातः 9.30 बजे लोको मैदान पर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मुख्य रूप से शहर के दोनों वर्तमान विधायक माननीय श्री वासुदेव देवनानी व माननीया श्रीमती अनीता भदेल शामिल हुए। कार्यक्रम में निर्मल धाम झूला मोहल्ला के परम पूजनीय महंत आतम दास ने पधारकर आयोजकों व खिलाडियों को अपने आशीर्वचन प्रदान किये। अतिथियों ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ आयोलाल-झुलेलाल के जयकारों के बीच भगवान श्री झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया। आयोजकों द्वारा मौजूद अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। शुभारम्भ कार्यक्रम में भव्य आतिशबाज़ी के साथ-साथ सिंधीं ढोल-शहनाई की मधुर धुनें श्रोताओं को मत्रमुग्ध कर रही थीं। जोश और उत्साह से भरे युवाओं ने शहनाई की धुनों पर नाच कर अपने उत्साह का इज़हार किया।
अचरज़ भरे क्षण
आज के शुभारम्भ कार्यक्रम में एक क्षण ऐसा भी था जब सब अचरज से भर गए। आयोजकों के आग्रह पर मौजूदा दोनों विधायकगण हाथ में बल्ला लिए पिच पर आ गए और दोनों ने एक दूसरे की बाल पर जम कर शॉट लगाए। यह सिलसिला लगभग 15 मिनट तक चलता रहा। ऐसा लग रहा था मानों दोनों विधायकगण अपने बचपन की यादें ताज़ा कर रहे हों। दोनों में ही खेल के प्रति भरपूर जूनून देखकर मौजूद भरी जनसमूह के अचरज ला ठिकाना न रहा। सभी लोगों के बीच में चर्चा का विषय रहा कि जैसे दोनों विधायकगण ने चुनावों में वोटों की बरसात कर जीत दर्ज़ की है उसी प्रकार खेल के मैदान में भी रन की बरसात कर जीत का चौक्का लगा रहे हैं।
पर्यावरण संरक्षण का सन्देश
कार्यक्रम में एक सामाजिक संथा डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ के सहयोग से पौध-वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम के आयोजकों के साथ संस्था के प्रतिनिधि श्री ललित खत्री ने मौजूद सभी अतिथियों तथा आम जान में तुलसी आदि घरेलु पौधों का वितरण किया। सभी ने इस पर्यावरण के प्रति किये गए प्रयास को बहुत सराहा।
उपस्थित गणमान्य अतिथिगण
शुभारम्भ कार्यक्रम में सम्मानित संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA) से श्री नितेश खेमचंदानी, श्याम लालवानी, विनोद बेहरानी, नितेश भाटिया तथा हितेश मंगलानी शामिल हुए। कार्यक्रम में मौजूदा दोनों विधायकगण के अतिरिक्त रमेश सोनी, मोहन लालवानी, रमेश चेलानी, जय किशन पारवानी, किशन बालानी, अशोक तेजवानी, कँवल प्रकाश किशनानी, तुलसी सोनी, नरेंद्र सोनी, घनश्याम भूरानी, महेंद्र तीर्थानी, रश्मि हिंगोरानी, महेश हिंगोरानी तथा दौलत लौंगानी आदि उपस्थित थे।
खेले गए मैचों की जानकारी
उद्घाटन सत्र के तुरंत पश्चात् लगातार दो मैच खेले गए। प्रथम सत्र में टीम साईनाथ व टीम पृथ्वीराज के बीच मुकाबला हुआ, जिसमे टीम साईनाथ ने अपनी आसान जीत दर्ज़ कराइ। प्रथम सत्र में टीम साईनाथ से श्री चंद्रभान तलेजा ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुने गए।
दूसरे सत्र में मेजबान टीम जे.एम.डी. ग्रुप व सिंधी युवा संघ, अजमेर क्लब – 2 के मध्य रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर क्लब – 2 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 197 रन का कड़ा लक्ष्य रखा। जिसे स्वीकारते हुए जे.एम.डी. क्लब ने एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा दिया। मैच के अंत तक स्थिति बहुत ही रोमांचक व संशयपूर्ण बनी रही। अंत में जे.एम.डी. ग्रुप ने अपनी कठिन जीत दर्ज़ कराई। इस सत्र में श्री कपिल उतवानी जी को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।
कल खेले जाने वाले मैचों की जानकारी
कल दिनांक 26 दिसंबर 2018 को प्रातः 8 बजे टीम फ्रेंड्स क्लब व टीम महाकाल क्लब के मध्य प्रथम मैच खेला जायेगा। द्वितीय मैच टीम टीम सिंधी स्ट्राइकर्स व टीम फॉलो अस के मध्य सुबह 11 बजे से खेला जायेगा।
जय माता दी ग्रुप, झूला मोहल्ला, अजमेर
मनोज झामनानी (9828755829)
राजू मूर्जवानी (9602727038)