क्रमांक: अजयमेरु/ननि नाला-1/2018
दिनांक: 17/12/2018
श्री मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अजमेर स्मार्ट सिटी, अजमेर
महोदय
विषय: केसरगंज, अजमेर (मैला स्टेशन से महावीर मार्ग) नाले की सफाई बाबत
निवेदन है कि इस नाले को तल से साफ कराने की व्यवस्था की जाए। यह नाला मैला स्टेशन से मार्टिंण्डल ब्रिज तक आता है जहां इसका लेबल 4 फीट ऊंचा हो गया है। कुछ वर्ष पूर्व रेलवे ने 100 वर्ष से भी अधिक पुराने इस नाले के बहाव को अपने परिसर में बन्द कर दिया था और इसका बहाव ब्यावर रोड की तरफ कर दिया गया । इसके कारण पानी के बहाव में सदैव व्यवधान रहता है और यह मलवे से भरा रहता है।
कृपया इस नाले का सर्वे कराके इसका स्थाई समाधान कराने का कष्ट करें। इसे स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत लिया जाना उचित रहेगा ताकि अजमेर स्मार्ट सिटी बन सके और इस नाले की गंदगी से यहां का वातावरण दूषित होने से बच सके।
धन्यवाद,
भवदीय,
(एन.के. जैन)