
अजमेर। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता ने पुष्कर में पहली बार आयोजित कार्तिक कला मेले का शुभारम्भ किया जिसमें 25 से अधिक चित्रकार पुष्कर मेले को वाटर कलर से शीट पर उकेरेंगे।
संभागीय आयुक्त ने पुष्कर पुराने रंगजी मंदिर में आयोजित कला शिविर में मेले का शुभारम्भ करते हुए कहा कि सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यटन की दृष्टि से विख्यात पुष्कर मेले को अजमेर जिले के चित्रकार जब हाथ से बनी शीट पर उकेर कर तैयार करेंगे तो बहुत ही सुन्दर पेन्टिंग्स तैयार होगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेले में कला व फोटो को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से पहली बार यह ”कला मेला” और ”फोटो कन्टेस्ट” आयोजित किया गया है।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि इन दोनों प्रतियोगिता में 5 सर्वश्रेष्ठ और 5 श्रेष्ठ पेन्टिंग्स व फोटो को पुष्कर मेला विकास समिति की ओर से नकद राशि से सम्मानित किया जायेगा। संभागीय आयुक्त ने दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात वाटर कलर से पेन्टिग बनाकर कार्तिक कला मेले का शुभारंभ किया। श्री राम जैसवाल तथा इस कला मेले के संयोजक डॉ.बी.सी.गहलोत ने संभागीय आयुक्त का स्वागत किया।
पुष्कर रंगजी मंदिर के मुख्य ट्रस्टी श्री अंनत प्रसाद गनेडीवाल ने भी संभागीय आयुक्त का स्वागत किया और बताया कि इस मंदिर में सांस्कृतिक व कला को प्रोत्साहन करने की दृष्टि से लगातार कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
पुष्कर फोटो कन्टेस्ट के प्रति फोटोग्राफर्स का काफी रूझान
अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले की विभिन्न विधाओं की फोटो प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसके प्रति मेले में आये राज्य व देश के विभिन्न स्थानों के फोटोग्राफरों में काफी रूझान है।
संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता के प्रयासों से पुष्कर मेले में इस बार ”पुष्कर फोटो कन्टेस्ट” आयोजित किया गया है जिसमें कोई भी फोटोग्राफर इस पुष्कर मेले से संबंधित कोई भी फोटो खेंच कर 26 नवम्बर की रात्रि आठ बजे तक निम्न तीन ई-मेल पर मेल कर सकते हैं। एक फोटोग्राफर तीन फोटो भेज सकते है।
ई.मेल है-kiran.soni.gupta@gmail.com, tripathipmajmer@gmail.com, gangwalgs@yahoo.co.in
जिला कलक्टर वैभव गालरिया ने बताया कि फोटो कन्टेस्ट में विजेताओं को 40 हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ 5 को 5-5 हजार रूपये तथा श्रेष्ठ 5 को 3-3 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।