सेमी फाइनल्स संपन्न, ग्रैंड फिनाले 2 जनवरी को

स्थानीय लोको मैदान में जे.एम.डी. क्लब द्वारा आयोजित की जा रही झूलेलाल प्रीमियर लीग – 2018 में आज सेमी फाइनल्स के दोनों मैच खेले गए। प्रथम मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम साईंनाथ ने टीम सतगुरु के सामने 218 रन का लक्ष्य रखा। जवाबी पारी में टीम सतगुरु 83 पर ही सिमट गयी और मैच टीम साईनाथ के पाले में चला गया। 5 विकेट लेकर अनिल उदासी ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने।
आज का दूसरा सेमी फाइनल टीम फ्रेंड्स क्लब व टीम सिंधी युवा संघ, अजमेर के मध्य खेला गया जिसमे टीम फ्रेंड्स क्लब ने 218 रन बनाकर जीत दर्ज़ कराई। इस मैच में हर्षित लोकवानी ने 5 विकेट व 40 रन के साथ ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का ख़िताब हासिल किया।
दिनांक 02 जनवरी 2019 को प्रातः 10 बजे टीम साईनाथ व टीम फ्रेंड्स क्लब के मध्य ग्रैंड फिनाले मैच खेला जायेगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।

जय माता दी ग्रुप, झूला मोहल्ला, अजमेर
मनोज झामनानी (9828755829)
राजू मूर्जवानी (9602727038

error: Content is protected !!