ट्री बैंक की तरफ से निशुल्क बांटे गए पौधे

डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था द्वारा बरेली की लाइफलाइन एनवायरनमेंट सोसाइटी व रेडिओसिटी 104.8 के साथ मिलकर अजमेर में शुरू किये गए ट्री बैंक की तरफ से 29 व 30 तारीख को पौधों का निशुल्क वितरण किया गया | डिफेंडर्स ऑफ़ फेथ संस्था के अजमेर प्रभारी विका ऊबना ने बताया की साल का आखिरी दिन होने के कारन 31 दिसंबर को भी संस्था द्वारा पौधों का वितरण किया गया | जिसमे भारी संख्या में लोगो ने आकर अजमेर में शुरू किये गए इस नए प्रकल्प की तारीफ करी | संस्था की तरफ से मोबाइल नर्सरी पंचशील; काली माता मंदिर चाँद बावरी व नौ नंबर पेट्रोल पंप के पास पौधे वितरण के लिए सेंटर लगाए गए थे | लाइफलाइन सोसाइटी के संयोजिका प्रिया जी ने बताया संस्था दवारा पौधे वितरण अजमेर के अतिरिक्त जयपुर, जैसलमेर, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश में भी किये गए | सोसाइटी की सचिव पूनम जी ने बताया की संस्था ने इस माह से अजमेर में भी ट्री बैंक की शुरुवात कर दी है | अब हर महीने 29 व 30 तारीख को निशुल्क पौधा वितरण किया जायेगा |

error: Content is protected !!