नवनीत यादव 69वीं सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप हेतु मैनेजर नामित

मंडल कार्यालय अजमेर में कार्यालय अधीक्षक पद पर कार्यरत श्री नवनीत यादव को दि. 05.01.2019 से 12.01.2019 तक भावनगर (गुजरात) में आयोजित होने वाली 69वी सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में रेलवे बोर्ड द्वारा मैनेजर नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्वयं राष्ट्रिय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी श्री नवनीत यादव को पूर्व में 35वें राष्ट्रीय खेलों में रेफरी , भीलवाडा में आयोजित की गई 65वीं राष्ट्रिय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए भारतीय रेलवे बास्केटबाल टीम का मैनेजर नियुक्त किया जा चूका है तथा 2 वर्ष पूर्व स्वर्ण पदक विजेता महिला रेलवे बास्केटबाल टीम के भी मैनेजर रह चुके है । श्री नवनीत यादव पूर्व में रेलवे की विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाने वाली कई प्रतियोगिताओं में मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!