डा. रघु शर्मा का स्वागत

रघु शर्मा
अजमेर | दिनांक 04/01/2019. श्री अजमेर व्यापार महासंघ के पदाधिकारिगण आज महासंघ के अध्यक्ष श्री मोहनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा के मंत्री बनने के बाद प्रथम बार अजमेर आगमन के दौरान स्थानीय विजय लक्ष्मी पार्क में उनका स्वागत कर नववर्ष की शुभकामनाए दी| इस मौके पर मोहनलाल शर्मा सहित मानमल गोयल, भागचंद दौलतानी, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, सुरेश तंबोली, राजकुमार गर्ग, निशा जेसवानी, किशनलाल आडवानी, विजय पांड्या आदि उपस्थित थे |

error: Content is protected !!