महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में कार्यरत डॉ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा ने योग विषय में असिस्टेण्ट प्रोफेसर की पात्रता अर्जित करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में दिसंबर 2018 की यूजीसी – नैट परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ. शर्मा आध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी के राजस्थान प्रान्त में प्रशिक्षण प्रमुख के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। डॉ. शर्मा इससे पूर्व जुलाई 2018 में आयोजित यूजीसी-नैट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।