जांगिड ब्राह्मण युवा शाखा सभा अजमेर अध्यक्ष पद के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

अखिल भारतीय जांगिड ब्राह्मण शाखा सभा के मंत्री राजेन्द्र कुमार जालोडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सभा द्वारा घोषित युवा शाखा सभा के अध्यक्ष पद के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 06 जनवरी को जांगिड ब्राह्मण बैंक, नसीराबाद रोड़, अजमेर पर चुनाव पर्वेक्षक श्री नवल जी जांगिड, चुनव अधिकारी श्री महावीर जी जांगिड के निर्देशन तथा शाखा सभा अजमेर के अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद जी पाखरोट की देखरेख में निर्विरोध रुप से सम्पन्न कराये गये।
चुनव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन भरने की समय सीमा के अन्तर्गत अध्यक्ष पद हेतु श्री तरुण शर्मा घुघरिया एवं श्री दितेश शर्मा भावड़ेल ने नामांकन प्रस्तुत किया तथा नाम वापस लेने की समय सीमा के अन्तर्गत श्री दितेश शर्मा भावड़ेल द्वारा समाज एकता का परिचय देते हुए अपना नाम श्री तरुण शर्मा के पक्ष में वापस लिया त्तपश्चात् चुनाव अधिकारी द्वारा समस्त प्रक्रिया पूर्ण करते हुए श्री तरुण शर्मा घुघरिया सुपुत्र श्री राम चन्द्र जी शर्मा निवासी 201/44 नयाघर, गुलाब बाड़ी अजमेर को युवा शाखा सभा अजमेर का निर्विरोध रुप से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया तथा पर्वेक्षक एवं चुनाव अधिकारी ने बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई तथा उपस्थित सभी समाज बन्धुओं तथा युवाओं का समाज एकता में निर्णय लेते हुए निर्विरोध चुनाव सम्पन्न करानें के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उपस्थित समाज बन्धुओं द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा हार्दिक शुभकामना देते हुए पूर्ण सहयोग करने का आशवासन देते हुए रचनात्मक कार्य करने की
अपील की गई।

राजेन्द्र कुमार जालोडिया
मंत्री
शाखा सभा-अजमेर

error: Content is protected !!