असंभव को संभव करने वाले श्री संभवनाथ भगवान का भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव 12 जनवरी से, देशभर से पहुंचेंगे हजारों श्रावक-श्राविकाएं, संतों-साध्वियों के सानिध्य में होगा भव्य आयोजन
ब्यावर, 7 जनवरी। नए साल में धर्मधरा ब्यावर एक नए इतिहास का साक्षी बनेगी। यहां असंभव को संभव करने वाले श्री संभवनाथ भगवान का भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव होगा। जिसमें देशभर से आए हजारों श्रावक-श्राविकाएं भाग लेंगे। श्री जैन श्वेताम्बर खतरगच्छ संघ के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन को लेकर बिजयनगर रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में भव्य तैयारियां की जा रही है।
संयोजक सुरेश कांकरिया ने बताया कि गणाधीश पन्यास प्रवर विनय कुशलमुनि म.सा. की शुभनिश्रा में 19 जनवरी को भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा होगी। नौ दिवसीय महोत्सव के तहत कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। महोत्सव की शुरूआत 12 जनवरी को प्रातः कलश स्थापना व ज्वारारोपण से होगी। प्रतिदिन होने वाली भक्ति संध्या में देश के विख्यात जैन भजन गायक प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के लिए सुमित सारस्वत को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही भोजन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, लाइट, टेंट, माइक व्यवस्था, वरघोडा शोभायात्रा समिति, पूछताछ कार्यालय, आवास व्यवस्था सहित विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान संघ अध्यक्ष सतीश मेड़तवाल, मंत्री महेन्द्र छाजेड़, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद कांकरिया, सह संयोजक चेतन हालाखण्डी, बलवंत रांका, बिरदीचंद चौपड़ा, राकेश भण्डारी, राकेश डोसी, मितेश चौपड़ा, वीरेंद्र लूणिया, अरिहंत कांकरिया, चंद्रकुमार श्रीश्रीमाल, गुलशन बैंगानी, राजेंद्र चौपड़ा, नितिन तातेड़, विजेश कांकरिया, मदनलाल कोठारी, महेश बरड़िया, मांगीलाल मेहता, लाभचंद भंसाली, शांतिलाल तातेड़, कांतिलाल डोसी, अभय चौपड़ा, माणक चौपड़ा, अजय चौपड़ा, पूनमचंद खटोड़, दिनेश बुरड़ सहित अन्य सदस्य व समाजबंधु मौजूद थे।
देशभर में पहुंच रहा आमंत्रण
महोत्सव में देशभर से आए समाज सदस्य शामिल होंगे। इसके लिए ब्यावर संघ की ओर से सभी को निमंत्रण पत्र के जरिए आमंत्रण भेजा जा रहा है। साथ ही एक आमंत्रण वीडियो भी जारी किया गया है। शहर में पोस्टर-बैनर व होर्डिंग भी लगवाए गए हैं।
मालवा मेवाड़ ज्योति पधारीं ब्यावर
भव्य महोत्सव में निश्रा प्रदान करने के लिए देशभर से संत-साध्वी ब्यावर पधारेंगे। सोमवार को पूज्य मालवा मेवाड़ ज्योति गुणरंजनाश्रीजी म.सा. के नगर आगमन पर अभिनंदन किया गया। कुशल महिला मंडल व नवयुवक मंडल के साथ संघ सदस्यों ने पलक-पावड़े बिछाकर साध्वीश्री का स्वागत किया। कई संत-साध्वी विहार करते हुए ब्यावर की ओर अग्रसर हैं।
सुमित सारस्वत
महोत्सव मीडिया प्रभारी
मो.9462737273