वैष्णव युवा परिषद केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के ब्यावर रोड़, पुराने कोटा रोड़ व अजमेर रोड़ आदि पर सड़क किनारे रहने वाले जरूरतमन्द लोगों को सर्दी से बचाव हेतु नए कम्बल व घर-घर से एकत्रित किए पुराने कपड़े वितरित किए । इस दौरान वैष्णव युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता गणेश वैष्णव, प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर टीलावत, महावीर वैष्णव, जिला महासचिव दिनेश वैष्णव, केकड़ी इकाई अध्यक्ष रामजस वैष्णव, सचिव संजय वैष्णव व संगठन मंत्री राजेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।