रघुनाथपुरा ग्रामवासियों को दी विद्युत बिल में राहत
अजमेर, 7 जनवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक बी. एम. भामू ने सोमवार 7 जनवरी को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 शिकायतें डिस्कॉम से एवं 7 शिकायतें टाटा पावर से संबंधित थी। प्राप्त शिकायतों में डिस्कॉम क्षेत्रा की बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, कृषि कनेक्शन संबंधी, ऑडिट संबंधी, लोड बढ़ाने संबंधी, मीटर संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
जनसुनवाई के दौरान परिवादी सूरजकरण रामदीन ग्राम बुद्धवाड़ा पीसांगन जो पिछले डेढ़ वर्ष से विद्युत कनेक्शन कटने की समस्या से परेशान था, उक्त परिवादी के सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कर ऑडिट द्वारा चार्ज राशि लगभग तेरह हजार रूपए की जांच कर समायोजन कर बकाया राशि दो समान किश्तों में जमा कर कनेक्शन पुनः चालू करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवादी हनुमान ग्राम रघुनाथपुरा (रूपनगढ़) एवं ग्रामवासियों ने उनके गांव में लगी सार्वजनिक प्याऊ जिसके विद्युत बिल में ऑडिट द्वारा लगाई गई करीब 50 हजार रूपए की राशि का 50 प्रतिशत पूर्व में जमा करवा दी गई थी, परन्तु परिवादी की समस्या का निस्तारण नहीं होने के कारण जनसुनवाई में उपस्थित हुए। इस पर आवश्यक कार्यवाही कर सौ रूपए समझौता शुल्क राशि जमा कर विवादित राशि का निस्तारण करने के लिए सहायक अभियंता रूपनगढ़ को प्रकरण तैयार कर उच्च अधिकारियों को तत्काल भिजवाने के निर्देश प्रदान किए।
जनसुनवाई के दौरान टाटा पावर से संबंधित प्राप्त 7 शिकायतों के निस्तारण के लिए टाटा पावर के प्रतिनिधि को समस्याओं के समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान संभागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालीवाल, अति. पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) मुकेश सांखला, अधीक्षण अभियंता वी. पी. सिंह (योजना) उपस्थित थें। साथ ही टाटा पावर के प्रतिनिधि मनीष जैन, दिनेश शर्मा, मोहित उपस्थित थे।
