भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी के शहादत को नमन करने के उद्द्देश्य से दिनांक 21 अजमेर(SYSA) द्वारा हेमू स्वराज यात्रा के रूप में एक वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा। युवाओं में देशभक्ति की भावना सुदृढ करने के लिए इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा की शुरुआत सुबह जहाँ शहीद को सूत की माला व राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी। यात्रा में अनेक युवा अपने दुपहिया वाहनों के साथ शामिल होंगे। यात्रा मार्ग पर ब्रास बैंड देशभक्ति की मधुर स्वर लहरियां डिग्गी बाजार जनरल एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त हो रहा है।
हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी
अजमेर(SYSA)