मेगा लोन कैम्प में निभाएं पूरी भागीदारी – जिला कलक्टर

अजमेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में निर्देश दिए कि आगामी 25 जनवरी को आयोजित होेने वाले मेगा लोन कैम्प में समस्त बैंकर्स अपनी भागीदारी निभाएं।
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्यमों के लिए बैंकर्स को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। आगामी 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में मेगा लोन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। शिविर में उद्यम लगाने के उत्सुक व्यक्तियों के आवेदन पत्र के आधार पर ऋण स्वीकृति एवं वितरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक बैंक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए प्रत्येक बैंक से एक-एक अधिकारी को व्यक्तिशः जिम्मेदारी तय की गई है। मेगा लोन कैम्प के संबंध में अधिकारियों एवं बैंकर्स की एक बैठक किशनगढ़ के मार्बल एसोसिएशन भवन में 24 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे आयोजित की जाएगी।

अनुपस्थित जिला समन्वयकों पर होगी कार्यवाही
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित जिला समन्वयकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। इलाहबाद बैंक एवं इण्डियन बैंक के समन्वयक बैठक में नहीं आए। उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को निर्देशित किया गया।

ई शक्ति पोर्टल पर करें अपडेट
जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि आजीविका मिशन के लिए प्राप्त समस्त आवेदनों का निस्तारण करें। निस्तारण के साथ -साथ ऋण पत्रावलियों को ई शक्ति पोर्टल पर अपडेट किया जाए। इन फाईलों को जनधन खाते के साथ जोड़ा जाना चाहिए। आवेदनकर्ता का ऋण स्वीकृत होने पर उसे सूचित कर आवश्यकतानुसार खाता खुलवाया जाए।
भारतीय रिजर्व बैंक की प्रतिनिधि श्रीमती नीरा मेहता ने कहा कि राजकीय योजनाओं के लिए शखा स्तर पर अलग रजिस्टर संधारित किया जाना चाहिए। इस रजिस्टर में प्रत्येक योजना के लिए प्राप्त आवेदनों का इन्द्राज किया जाएग। इसमें आवेदन पर की गई कार्यवाही को दर्ज किया जाए। इससे आवेदनाें की मॉनिटरिंग में आसानी रहेगी। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री बी.बी.खरबंदा ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा एग्रीक्लिनीक एवं एग्री बिजनेस के संबंध में नई गाईड लाइन जारी की गई है। इसकी पालना समस्त बैंकर्स द्वारा करने के साथ ही किसानों को भी लाभान्वित करना चाहिए। क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री जे.पी.राठी ने कहा कि बैंकों को अपने काम में गति लाकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वाह करना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चौहान, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री एम.एस.रावत सहित बैंकों के समस्त जिला समन्वयक उपस्थित थे।

यातायात संबंधी बैठकें स्थगित
अजमेर, 21 जनवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में 23 जनवरी को सांय 4.30 बजे जिला यातायात प्रबंधन समिति तथा सायं 5.30 बजे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी बैठके अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।

error: Content is protected !!