अजमेर, 23 जनवरी। विधानसभा चुनाव 2018 में दिव्यांगों का रिकॉर्ड मतदान कराने के लिए अजमेर का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए हुआ है। जिले की पूर्व जिला कलक्टर तथा वर्तमान में सीएमओ में संयुक्त सचिव आरती डोगरा को 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे। आरती डोगरा को यह पुरस्कार दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने तथा मतदान केन्द्र तक लाने के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव में जिले के कुल 21 हजार 912 दिव्यांग मतदाताओं में से 16 हजार 459 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिले के 75.11 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता मतदान में राज्य में अव्वल रहे थे। इसी तरह स्वीप प्रभारी अरुण गर्ग को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर होंगे कार्यक्रम
अजमेर, 23 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस ‘‘ के उपलक्ष में सोफिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि निदेशालय स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सोफिया विद्यालय एवं सावित्री विद्यालय में प्रतियोगितायें आयोजित कराई जायेगी। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री नगेन्द्र तोलम्बिया ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय केन्द्रीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल पुरानी मण्डी में प्रातः 12 बजे आयोजित होगा। इसमें शैक्षिणक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को एक लाख 20 हजार की राशि वितरित की जाएगी।
जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी श्री ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर सोफिया विद्यालय में प्रातः 09ः30 बजे से पोस्टर, श्लोगन एवं मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी तथा प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा सावित्री विद्यालय में प्रातः 11ः30 बजे से कार्यशाला का आयोजन किया जाकर पोस्टर, मेहंदी, श्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कराई जायेगी। साथ ही प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम व प्रर्दशनी का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजित करने हेतु पूर्ण तैयारियां कर ली गई है।
जलदाय विभाग का बकाया जमा नहीं कराने पर मुकदमा दर्ज
अजमेर, 23 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का बकाया जमा नहीं करवाने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध नगर खण्ड द्वितीय के अधीन उपखण्ड अष्टम आदर्श नगर के सहायक अभियंता द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड द्वितीय के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि विभाग का बकाया जमा नहीं करवाने पर दो व्यक्तियों के विरूद्ध नगर खण्ड द्वितीय में फ्लाईंग स्क्वाईड दल ने कनिष्ठ अभियंता श्री अमित वर्मा के नेतृत्व में बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया। इस दौरान बालुपूरा रोड के सुभाष चंद पुत्र किशन लाल के 86 हजार 160 तथा आदर्श नगर के लोकेन्द्र कुमार पुत्र ताराचंद के 36 हजार 99 की राशि बकाया पायी गई। बार-बार तकाजा करने पर भी इनके द्वारा राशि जमा नहीं करवायी गई। इस पर जल संबंध विच्छेद कर दिया गया। साथ ही स्थाई लोक अदालत में सहायक अभियंता नगर उपखण्ड अष्टम द्वारा मुकदमा दर्ज कर वसूली की कार्यवााही की जाएगी। इसी प्रकार अभियान के दौरान किशन लाल पुत्र घीसूलाल ने बकाया राशि के एवज में 90 हजार एवं 50 हजार रूपए का चैक दे दिया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में बैठक 24 को
अजमेर, 23 जनवरी। 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाए जाने के संबंध में बैठक का आयोजन गुरूवार 24 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे परिवहन कार्यालय के सभागार में आयोजित होगी। इस बार के सप्ताह का विषय सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा रखा गया है। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री कुसुम राठौड़ ने दी।