नेताजी के जन्मदिवस पर कराया शिक्षको को कर्त्तव्य बोध व किया सम्मान ।
60 नवनियुक्त शिक्षकों का किया सम्मान।
केकड़ी। 23 जनवरी।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा कर्त्तव्य बोध दिवस व नेता सुभाष चन्द्र बोस जयंति एवं नवनियुक्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजनयहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार पर समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व निदेशक शिक्षा विभाग ईश्वरीसहाय भटनागर उपस्थित थे तथा मुख्यवक्ता के रूप में शिक्षाविद प्रो. ज्ञानचंद सुराणा मौजूद थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मंगल सिंह राठौड़, राजेन्द्र सुजेड़िया, रामबाबू सोनी, कैलाशचंद जैन उपस्थित थे। जबकि समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के क्षेत्र प्रमुख बजरंग प्रसाद मजेजी ने की। समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा मां शारदे व सुभाषचन्द्र बोस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया। उपशाखा के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया गया। समारोह में नवनियुक्त 60 शिक्षका का सम्मान किया गया। समारोह में क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनियां के विरेन्द्र कुमार सोनी को मिला। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ईश्वरीसहाय भटनागर ने कहा कि शिक्षक ही ऐसा मार्ग दर्शक है जो बच्चों का भविष्य निहार सकता है, मुख्य उत्तर प्रोफेसर ज्ञान चंद सुराणा ने वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षकों की जिम्मेदारी बताते हुए आधुनिक भारत के निर्माण में उनके उत्तरदायित्व का बोध करते हुए पूर्ण निष्ठा से इसे निभाने की बात कही। इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के चांदमल जैन, महावीर सिंह भाटी, रामदेव जेतवाल, काशीराम विजयवर्गीय, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, राजेन्द्र सुजेड़ियां, महेश शर्मा, विष्णु वैष्णव, रामेश्वर प्रसाद चौधरी, हारून रसीद, मदन मोहन परेवा, रामसहाय मीणा, महावीर मेघवंशी, संजय वैष्णव, ईद मोहम्मद, रतनलाल जाट, गोपाललाल रेगर, जितेन्द्र सिंह राठौड़, ऋणीराज सोनी सहित कई शिक्षक गणमान्य नात्रिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन बिरदीचंद वैष्णव ने किया।