सुभाष चन्द बोस की जयंति पर किया याद

आज दिनांक 23 जनवरी 2019 – अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में वैषाली नगर स्थित महिला कांग्रेस कार्यालय पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंति पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित कर उनको याद किया।ं
अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि सुभाष चन्द्र बोस जो कि नेताजी के नाम से भी जाने जाते है। भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्राणी तथा सबसे बड़े नेता थे। उनके द्वारा दिया गया ‘‘जय हिन्द’’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। ‘‘तुम मुझे खुन दो मैं तुम्हें आजादी’’ दंूगा’’ का नारा भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का ही दिया हुआ है जो उस समय अत्यधिक प्रचलन में आया और आज तक याद किया जाता है। आज उनकी जयंति पर महिला कंाग्रेस द्वारा वैषाली नगर स्थित महिला कांग्रेस कार्यालय पर विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया व उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लियागया।
इस दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, अरूणा कच्छावा, रंजनी कहार, विमला नारावत, दीपा पारवानी, शहनाज आलम, नीषा जेसवानी, लक्ष्मी बुन्देल व शहनाज खान सहित महिला कांग्रेस की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही।

error: Content is protected !!