राज्य स्तरीय बालिका क्रीडा प्रतियोगिता 2019
अजमेर। जयपुर में जगदगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बालिका क्रीडा प्रतियोगिता 2019 में राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय की बालिकाऐं प्रथम रही। टीम मैंनेजर कन्हैया लाल शर्मा ने बताया की 100 मीटर दौड़ में सरोज सैन, 200 व 1500 मीटर दौड़ में अनुराधा वैष्णव व पूजा प्रजापत, 5000 मीटर में शारदा गुर्जर एवं खो-खो में शादरा गुर्जर, कानी माली, आशा गुर्जर, सरोज सैन, नाराज माली, दुर्गा नायक, नीतु गुर्जर, अनुराधा वैष्णव, पूजा प्रजापत व इन्द्रा प्रजापत ने ट्राफी को अपने नाम कर जीत दर्ज की। प्राचार्य विनय चन्द झॉ ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय बालिका क्रीडा प्रतियोगिता प्रथम आकर महाविद्यालय का गौरव बढाया है।
