स्वर्गीय वीरकुमार जी को किया याद

आज स्वर्गीय वीरकुमार जी के निर्वाण दिवस पर अहाता मोहल्ला श्री टाकीज पर श्राध्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अतिथिगण मेयर धर्मेंद्र गहलोत,अजमेर भाजपा शहर जिलाअध्यक्ष अरविंद यादव ,महामंत्री रमेश सोनी, पूर्व सभापति नगर परिषद सुरेंद्र सिंह शेखावत ,भाजपा नेता कँवल प्रकाश किशनानी,तुलसी सोनी,अशोक तेजवानी पार्षद प्रकाश मेहरा सुरेश गोयल ने स्व वीरकुमार के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए,अतिथियों ने उनके साथ बिताए पलो को याद कर बताया कि राजनीति को नई दिशा देने वाले निर्भीक व ओजस्वी नेता के रूप मे जाने जाते थे वीरकुमार जी नगर परिषद सभापति के रूप मे अजमेर मे नए आयाम पेश किए उन्होंने नगर परिषद के पारंपरिक कार्यो के अलावा धार्मिक व सामाजिक सरोकार के नए कार्य शुरू किए दशहरा महोत्सव जो आज विशाल रूप मे मनाया जाता है ये उन्ही की देन है ,मेयर धर्मेंद्र गहलोत नेे अपने गुरु रहे वीरकुमार जी के आदर्शों की विवेचना करते हुए कहा की वे कहते थे न किसी से अपेक्षा रखो न किसी की उपेक्षा करो बस हरदम खुद की समीक्षा करो यही आगे बढ़ने का मंत्र है। भाजपा प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम का आयोजन तरणजीत सिंह ,सोनू गांधी , राजू मुर्झानी व धर्मु ने किया आयोजकों ने उपस्थित सभी अजमेर वासियो का वीरकुमार जी को याद करने के लिए धन्यवाद दिया।

error: Content is protected !!