महिला कांग्रेस कमेटी ने दिया पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन

आज दिनांक 24 जनवरी 2019 – अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान के नेतृत्व में अलवर गेट क्षेत्र में अवैध शराब व सट्टा चलाने वालो पर कार्यवाही करने हेतु दिया पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन।
अध्यक्ष सबा खान ने बताया कि इन दिनो अलवर गेट में गुर्जर धरती नगरा पर अवैध शराब एवं सट्टा का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। इसके आस पास के क्षेत्र की महिलाओं व बच्चो का घर से बाहर निकलना मुष्किल हो गया है। इस शराब के अड्डो पर सरेआम शराब की बिक्री होती रहती है व कई लोग यही खड़े होकर शराब का सेवन करते रहे है साथ ही इस आड़ में सट्टा कारोबार भी जोरो पर चलता रहता है। जब यहॉं की स्थानीय महिलाऐं यहॉं से गुजरती है तो शराबी उनपर फब्बतियां कसते है। जब महिलाऐं इसका विरोध करती है तो यह लोग झगड़ा करने पर उतारू हो जाते है। इसकी षिकायत महिलाओं ने कई बार की पर आज दिवस तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जब इसकी सूचना महिला कांग्रेस को मिली तब अजमेर शहर जिला महिला कांग्रेस का एक षिष्टमण्डल पुलिस अधीक्षक महोदय से मिला और उक्त अवैध शराब के कारोबार व अवैध सट्टा चलाने वालो पर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौपा।
इस दौरान मुख्य रूप से महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबा खान, अरूणा कच्छावा, नीषा जेसवानी, परमेष्वरी चौधरी, लक्ष्मी बुन्देल व कमरूनिखॉं उपस्थित थी।

error: Content is protected !!