गणतंत्र दिवस पर 61 प्रतिभाएं होगी सम्मानित

गणतंत्र दिवस का उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह शनिवार को यहां पटेल मैदान पर आयोजित होगा। समारोह में उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल सैनी ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह में शहर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन,नृत्य,गीत सहित विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जायेगी। इस अवसर पर समारोह में उपखण्ड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 61 प्रतिभाओं का सम्मान भी किया जायेगा।
इनका होगा सम्मान – गणतंत्र दिवस समारोह में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हेमेन्द्र चैधरी, मती वर्षा राठौड, निरंजन कुमार शर्मा, कल्लूराम मीणा, राजेश कुमार विजयवर्गीय, श्रीमती ऋतु पाराशर, विशाल तेजिया, कपिल देव शर्मा,इन्दुबाला, राधामोहन मीणा, देवकरण बलाई, योगेन्द्र सिंह सिसोदिया, रामकिशन वर्मा, दशरथ कुमार मीणा, मयंक सिखववाल, अभिषेक चांवला,शिशुपाल मीणा, आदित्य कुमावत, आशाराम मीणा, ईश्वरी प्रसाद वैष्णव, अब्दुल गफ्फार, मती प्रेमलता चैहान, मती सोन कंवर, रामधन जाट, गणेशलाल शर्मा, भगवान सिंह, कैलाशचन्द गौड, राकेश चैधरी, सतीश यादव, रामप्रसाद माली, कमलेश मीणा, जीवराज बैरवा, रफीक मोहम्मद, फैयाज अहमद, मनीष कुमार शर्मा, राजेन्द्र कटोच, राजेन्द्र प्रसाद बैरवा, अमरचन्द शर्मा, बाली देवी रेगर, करण सिंह शक्तावत, शिवप्रसाद तोषनीवाल, ओमनिवास शर्मा, देबीशंकर शर्मा, रामबाबू सोनी, गजराज सिंह, कैलाश चन्द, नरेन्द्र विक्रम सिंह, श्रीमती मीना चैहान, श्रीमती गुरदीप कौर, श्रीमती शहनाज पिनारा, राजेन्द्र काठात, सुरेश कुमार मीणा, श्रीमती कमला देवी, श्रीमती सीमा शर्मा, तेजमल माली, हरिराम, कैलाशचन्द, सम्पतराम सारण, राधेश्याम शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह व पद्म कुमार रांटा को सम्मानित किया जायेगा।

error: Content is protected !!