केकड़ी 25 जनवरी।
राजकीय चिकित्सालय केकड़ी में आज शुक्रवार को सुंपा निवासी बादाम देवी के जांघ की हड्डी में हुए 3 फ्रेक्चर की सफलता पूर्वक मेजर सर्जरी सर्जन डॉ बालमुकुंद जेतवाल ने की । डॉ जेतवाल ने बताया कि ग्राम सुपा निवासी बादाम देवी जो 5 दिन पहले सीढ़ियों से गिर गयी थी और गिरने से पांव की जांघ की हड्डियां तीन जगह से फैक्चर हो गई थी जिन्हें बुधवार को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, रोगी के बीपी और शुगर बहुत ज्यादा होने से 2 दिन में पहले बीपी और शुगर का इलाज कर उन्हें सामान्य स्तर पर लाया गया व आज शुक्रवार को निश्चेतक डॉक्टर अपर्णा जैन के सहयोग से उनका सफलतापूर्वक मेजर ऑपरेशन किया गया ऑपरेशन में ऑपरेशन थिएटर के रमेश शर्मा व मदन लाल आलोरिया की टीम ने सहयोग किया ।डॉ जेतवाल के केकडी चिकित्सालय में कार्यग्रहण करने के पश्चात हाथों के 5 ऑपरेशन किये गए व आज सफल मेजर सर्जरी होने पर क्षेत्रवशियो में हर्ष व्याप्त है।
