भारत विकास परिषद युवा शाखा ने मनाया गणतंत्र दिवस

अजमेर 26 जनवरी । भारत विकास परिषद युवा शाखा अजमेर द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कोटडा स्थित राजकीय संस्कृत माध्यमिक विद्यालय में किया गया कार्यक्रम में शाला प्रधान श्रीमती चंद्रकला त्रिपाठी और भारत विकास परिषद युवा शाखा के अध्यक्ष श्री तरुण मीनावत ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम में शाखा के अध्यक्ष तरुण मिनावत ने 70 वें गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम हम सभी अपने संविधान के सम्मान के इस रूप में करते हैं हमें अपने देश के संविधान का सदैव सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम में विद्यालय के बालक- बालिकाओं ने देश भक्ति के विभिन्न गीतों के अपनी प्रस्तुतियां दी शाला प्रधान ने भाविप का गणतंत्र दिवस कार्यक्रम करने के लिए आभार व्यक्त किया।
भारत विकास परिषद युवा शाखा के संदीप गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले सभी विद्यार्थियों को शाखा की तरफ से पारितोषिक दिए गए और शाला के विद्यार्थियों को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी आज के कार्यक्रम में राकेश गोयल संदीप गोयल कुंज बिहारी बंसल, रितेश गर्ग, कमल जैन, रौनक सोगानी, घनश्याम अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयल ,पंकज गर्ग, नीरज कोठारी, अंशुमा अग्रवाल ,मीनल मीनावत, तनु गोयल, पिंकी जैन, प्रतिभा कोठारी उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!