योग वर्ग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

संपूर्ण राजस्थान में योग की अलख जगाने के लिए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की अजमेर शाखा आगामी जून माह तक योग वर्ग साधकों को विशेष प्रशिक्षण देने जा रही है । नियमित रूप से लोग योग से स्वास्थ्य समृद्धि तथा आध्यात्मिक विकास प्राप्त कर सकें इस उद्देश्य को लेकर रविवार को प्रातः 9:00 बजे से आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में योग वर्ग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है ।
प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख डॉ स्वतंत्र शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग में योग के सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण की बारीकियां मंत्र प्रार्थना गीत क्रीड़ा योग प्राणायाम सूर्य नमस्कार आसन सूक्ष्म व्यायाम आदि का गहनता से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।साथ ही अष्टांग योग दर्शन एवं धर्म चक्र पंचमहाभूत यज्ञ एवं पंचकोशी विकास की अवधारणा को स्पष्ट किया जाएगा डॉ शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सह प्रांत प्रमुख अविनाश शर्मा तथा प्रांत संगठक प्रांजलि ऐरिकर भी प्रशिक्षण प्रदान करेंगी
उन्होंने बताया इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अजमेर किशनगढ़ ब्यावर भीलवाड़ा नसीराबाद पुष्कर से विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ता भाग लेंगे

error: Content is protected !!