अजयमेरू लेडिस सोषल सोसाईटी ने मीनू स्कूल के बच्चों के संग मनाया गणतन्त्र दिवस

दिनांक 26 जनवरी 2019, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा संचालित सागर कॉलेज एवं मीनू स्कूल के बच्चों ने बडे धूमधाम के साथ 70 वाँ गणतन्त्र दिवस मनाया कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. जगदीष जाधव (केन्द्रिय विष्वविद्यालय, किषनगढ) व दिषा प्रकाष क्रिषनानी (अजयमेरू लेडिस सोषल सोसाइटी, अजमेर) डॉ. अनिल कुमावत (जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर) अनिल दिक्षित (अध्यक्ष आदर्ष संकीर्तन मण्डल अजमेर) डॉ. गरीमा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेशज्ञ, अजमेर)सागरमल कौषिक (संस्था संस्थापक) द्वारा झंडारोहण किया गया व अतिथियों का स्वागत राकेष कौषिक (संस्था निदेषक) छात्र कमलेष थारवानी (वोकेषनल कक्षा) द्वारा बुके भेंट कर किया गया सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के विद्याथर््िायों द्वारा देषभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये । छात्र प्रेम चौहान व हेमन्त चौहान ने देषभक्ति कविता प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया । अजयमेरू लेडिस सोषल सोसाइटी, अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों को तिरंगे भेंट कर उनका सम्मान किया गया । डॉ. गरीमा द्वारा एक दिव्यांग बच्चे को षिक्षण-प्रषिक्षण के लिए ज्ञान सखा के रूप मे सहयोग करने की घोशणा की गई मनोज पाटनी द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग षादी की सालगिरह मनाकर फल वितरित किए । आदर्ष संकीर्तन मण्डल, अजमेर द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग देषभक्ति गीत गाकर समा बांध दिया । डॉ. गरीमा ने उद्बोधन में बताया कि दिव्यांग बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में षामिल करने से सामाजिक विकास बेहतर होता है संस्था सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम चलाकर बेहतरीन कार्य कर रही है जिससे दिव्यांग बच्चों को समाज मेें उच्च स्थान मिल रहा है ।
संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर. कौषिक द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि समाज मे कभी भी दिव्यांग बच्चे मिले तो संस्था को जरूर बतायें और आप और हम मिलकर प्रषिक्षण के माध्यम से कार्य कर दिव्यांगों को वोकेषनल षिक्षण के बाद रोजगार से जोडनें में सहयोग कर सकते हैं । विद्यालय के बच्चों को अभय सुराणा,उशा सुराणा, देवकीनन्दन गोयल,देवेन्द्र दाधीच आदि की और से अल्पाहार करवाया गया ।पदमा डेयरी अजमेर की और से बच्चों को पुरस्कार दिये गए ।
कार्यक्रम में भगवान सहाय षर्मा, तरूण षर्मा, अनुुराग सक्सैना, नेमीचन्द वैश्णव, नानूलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!