स्कूलों में समय परिवर्तन अथवा अवकाश किये जाने की मांग

अजमेर 27/01/2019, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल व प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने जिला कलेक्टर अजमेर से भीषण सर्दी, ठिठुरन को भांपते हुए सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में 5 दिवस का अवकाश अथवा समय परिवर्तन की मांग की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि प्राथमिक स्कूल के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे अल सुबह स्कूल जाने के लिए सवेरे जल्दी तैयार होने में काफी कठिनाई महसूस होती है और अभिभावक भी परेशान हो जाते हैं, मौसमी बीमारियों का दौर भी चरम स्तर पर चल रहा है इन सभी को देखते हुए अवकाश व समय परिवर्तन नितांत आवश्यक है ताकि छोटे छोटे बच्चो को बीमारियों के प्रकोप से बचाया जा सके और अभिभावक भी रहत की सांस ले सकते हैं |
मांग करने वालों में करने वालों में कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, विजयश्री, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शैलेश गुप्ता, अनुपम शर्मा, मनीष सेन, जुल्फिकार चिश्ती, नीरू दोसाया, शरद कपूर, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड, संयम गंगवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी आदि ने बधाई दी |

error: Content is protected !!