आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में उमड़े रोगी

केकड़ी 28 जनवरी।
भारत विकास परिषद केकड़ी आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा शिविर के दूसरे दिन भी रोगियों की कतार लगी रही, शिविर प्रभारी वैद्य सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि सोमवार को शिविर के दूसरे दिन 50 रोगी कील के व 40 रोगी जोड़ो के दर्द,साइटिका सहित अन्य रोग के पंजीकृत किए गए जिनका आयुर्वेद चिकित्सक अंजुबाला चौहान,सुधाकर मिश्र,इंदु बाला व उनकी टीम ने उपचार किया इस दौरान कम्पाउंडर सुमित्रा पारीक व राजेश सेठी ने अपना सहयोग दिया।परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने बताया कि कटारिया विश्राम साला के बाहर स्वाइन फ्लू व मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु परिषद द्वारा आज दूसरे दिन भी 1000 लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया शिविर में परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी संरक्षक रामनरेश विजय भगवान स्वरूप माहेश्वरी महेश छापरवाल किशन खारोल महेंद्र कुमार,महेश मंत्री,अनिल जैन,मुरारी अग्रवाल,राधा महेश्वरी, अंजू विजय,आभा बेली,अशोक कुमार,गोविंद गर्ग व लोकेश शास्त्री ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!