अजमेर, 30 जनवरी()। मौसमी बीमारियों एवं स्वाईन फ्लू से बचाव के लिए मित्तल हॉस्पिटल एडं रिसर्च सेंटर पुष्कर रोड, अजमेर में निःषुल्क काढ़ा वितरण का गुरुवार 31 जनवरी अंतिम दिन रहेगा। हाॅस्पिटल की ओर से निःशुल्क काढ़े का वितरण गत चार दिनों से सुबह 11 से 12 बजे के बीच किया जा रहा है। अब तक तकरीबन ढाई हजार लोगों ने काढ़े का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ पाया।
हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ. दिलीप मित्तल ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए विशेष काढ़े का निर्माण मित्तल हॉस्पिटल के आयुर्वेद विभाग के वैद्य वयोवृद्ध विष्णुदत्त शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल प्रांगण में यह काढ़ा रविवार से 31 जनवरी 2019 पांच दिवस तक सुबह 11 से 12 बजे के मध्य सभी के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। वैद्य विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि काढ़ा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के विषेष मिश्रण से तैयार किया गया है। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
संतोष गुप्ता
प्रबंधक जनसम्पर्क/9116049809