हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की बारगाह में विदेशी जायरीनों ने गरीब नवाज की शान में मनकबत पेश की।ये विदेशी ज़ायरीन बल्गेरिया,रशिया ओर लेटिया से आय है।
51 लोगों के इस दल ने ख्वाजा गरीब नवाज के मज़ार पर अकीदत के फूल और चादर पेश की ओर ख्वाजा की शान में मनकबत के बाद मुल्क में अमनों अमान की दुआ मांगी।इस डेलिगेशन को दरगाह के ख़ादिम सैय्यद हमज़ा चिश्ती ने ज़ियारत कराई ओर दस्तारबंदी कर दरगाह का तबर्रुख दिया।
