जैन संत मुदित सागर महाराज की शीघ्र खोज करने की मांग

जैन संत मुदित सागर महाराज की शीघ्र खोज करने को लेकर सकल जैन समाज ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
हाथों में तख्तियां लिए मौन जूलूस के रूप में पहुंच उपखण्ड अधिकारी निवास

मदनगंज-किशनगढ़। सकल जैन समाज मदनगंज किशनगढ़ द्वारा आज जैन संत मुदित सागर जी महाराज की शीघ्रताशीघ्र खोज करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। सभी समाज बंधू जैन भवन में मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेकर मौन जूलुस के रूप में हाथों में तख्तियां लेकर मुख्य चौराहा होते हुए पुरानी मिल स्थित उपखण्ड अधिकारी के निवास पहुंचे। जहां मुनिसुव्रतनाथ पंचायत के अध्यक्ष विनोद पाटनी ने बताया कि जैन संत मुदित सागर जी महाराज 23 जनवरी को गिरनार जी (गुजरात) की वंदना करने हेतु गए थे। तभी से उनका आज तक पता नहीं चल पाया है। पूरे देश का जैन समाज इस घटना से हैरान एवं परेशान है। पूरे जैन समाज की पीड़ा एवं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द मुनिश्री की खोज की जाए। उसके बाद समाज बंधुओं ने उपखण्ड अधिकारी महेशचंद मान को ज्ञापन सौंपा गया। उपखण्ड अधिकारी ने अपने स्तर से शीघ्र कार्रवाही का भरोसा दिया।
इस अवसर पर श्री मुनिसुव्रतनाथ पंचायत, श्री आदिनाथ पंचायत, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, श्री ओसवाल तेरापंथ सभा, श्री बृजमधुकर विकास समिति व सकल जैन समाज की ओर से विनोद पाटनी उरसेवा, प्रकाशचंद गंगवाल, कैलाश पीपाड़ा, दिलीप कुमार कासलीवाल कुचील, कैलाश पाटनी उरसेवा, माणकचंद गंगवाल, संजय पापड़ीवाल, राजीव गंगवाल, संजय पाण्ड्या, दिनेश पाटनी, चेतनप्रकाश पाण्ड्या, महेन्द्र पाटनी, पूर्व सभापति गुणमाला पाटनी, विकास छाबड़ा, कमल बैद, सुभाष चौधरी, पंकज पहाडिय़ा, सुशील अजमेरा, पदम गंगवाल, योगेश पाटनी, निर्मल पाटोदी, घीसालाल बडजात्या, अशोक पापल्या, प्रकाश कासलीवाल, अशोक पाटनी उँटड़ा, संदीप चौधरी, विजय काला, गौरव पाटनी, विनय छाबड़ा, विमल दरड़ा, जितेन्द्र सिरोया, श्याम जोगड, सुभाष कोठारी, राजीव चौरडिय़ा, इन्दरचंद पोखरना, दीपक मेहता, मोनू कर्नावट, महेन्द्र कर्नावट, महेन्द्र नाहर, देवेन्द्र झांझरी, रवि बैद, राहुल गंगवाल, विकास पाटनी आदि सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!