भारतीय जनता पार्टी शहर ने बजट को ऐतिहासिक बताया

अजमेर 1 फरवरी 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर ने बजट को ऐतिहासिक बजट बताते हुए केंद्र में मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया है शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, पूर्व सांसद औंकार सिंह लखावत ,अजमेर उत्तर विधानसभा के विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधानसभा की विधायक श्रीमती अनीता भदेल नगर निगम महापौर धर्मेंद्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, पूर्व सांसद रासा सिंह रावत ,पूर्व विधायक श्रीकिशन सोनगरा, हरीश झामनानी पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्णा शंकर दशोरा, सोम रत्न आर्य रमेश सोनी जय किशन पारवानी ,राजेश शर्मा ,योगेश शर्मा, राजकुमार लालवानी ,मुकेश खींची ,सोहन शर्मा ,बलराज कच्छावा ,घीसुलाल गढ़वाल,डॉ प्रियशील हाड़ा ,डॉ अशोक शर्मा ,विकास सोनगरा ,रविंद्र जसोरिया , विनीत कृष्ण पारीक, रश्मि शर्मा , रमेश शर्मा, आशीष शर्मा ,अशोक राठी,नरेंद्र शेखावत ,रमेश मेघवाल ,संजीव नागर ,रामकिशन प्रजापति, सहित भाजपा पदाधिकारियों मोर्चा पार्षदों ने बजट को ऐतिहासिक बजट बताते हुए भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने बताया कि यह बजट हर वर्ग को लाभ पहुंचाने वाला और सर्वांगीण विकास को प्रदर्शित करने वाला है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बहुप्रतीक्षित टैक्स रिबेट में 500000 तक आयकर छूट दी गई है यह मध्यम वर्गीय ही नहीं अपितु निम्न मध्यमवर्गीय सहित सभी वर्ग को लाभ पहुंचाएगा विगत 70 वर्षों में इतना बड़ा टैक्स बेनिफिट कभी नहीं मिला जितना इस बजट में दिया है उन्होंने कहा चाहे। हेड़ा ने कहा कि जिस प्रकार इस बजट में युवाओं के लिए पेंशन स्कीम, किसानों के लिए फसल की बुवाई पर सालाना 6000 रूपए , पशुपालकों को ब्याज में रियायत, कर्मचारियों को टैक्स में छूट के साथ पेंशन स्कीम में सरकार का सहयोग 4 प्रतिशत से बढ़ाकार 14 प्रतिशत करना , मकान खरीदने के लिए किए गए आसान नियम , मजदूर के आकस्मिक निधन पर सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम को 2 . 5 लाख से बढ़ाकर 6 लाख करना सहित विभिन्न घोषणाएं की गई है जो देश के हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है इस बजट से आमजन में उत्साह और उमंग का संचार हुआ है

शिव शंकर हेड़ा
शहर जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला
9414008677

error: Content is protected !!