प्रजापति समाज कुरीतियां त्याग कर शिक्षित बने

केकड़ी 6 फरवरी।
श्रीयादे प्रजापति विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित तृतीय श्रीयादे जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर प्रातः विशाल कलश व शोभायात्रा निकाली गई जिसका शुभारम्भ केकडी नगर पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस मौके पर मित्तल ने सभी को यादे जयंती पर शुभकामनाये देते हुए कुरीतियां त्यागकर शिक्षित बनने का संकल्प लेने का आव्हान किया।
शोभायात्रा पापड़ा भेरूजी से रवाना होकर बस स्टैंड, अजमेरी गेट,घण्टाघर,खिड़की गेट,चारभुजा मन्दिर,सूरजपोल गेट,कुम्हार मोहल्ला,भेरू गेट होते हुए समारोह स्थल पटेल फार्म पहुंची सम्पूर्ण रास्ते मे महिलाएं डीजे की धुन पर नाचती गति हुई चल रही थी व युवा जयकारे लगाते हुए चल रहे थे जिनपर जगह जगह नागरिको ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया शोभायात्रा में कच्छी घोड़ी नृत्य व मनमोहक झांकिया आकर्षण का केंद्र थी शोभायात्रा के समारोह स्थल पर पहुचने पर विशाल सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसके मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा थे व कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री अर्जुन लाल प्रजापति मूर्तिकार जयपुर ने की व विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कुम्हार महासभा नई दिल्ली के मुख्य महासचिव बाबूलाल रेनवाल कोटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत,राजस्थान विधानसभा अधिकारी परिषद के अध्यक्ष हेमाराम प्रजापति, समाजसेवी सुरेंद्र प्रजापति जयपुर डालचंद प्रजापति जिला अध्यक्ष टोंक बद्री लाल प्रजापति अध्यक्ष मंदिर निर्माण समिति बिसलपुर, छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर व रामकरण प्रजापत थे।प्रारम्भ में समिति के अध्यक्ष रामदेव दायमा,उपाध्यक्ष सत्यनारायण ,कैलाश चन्द,बिरदीचंद व हेमचन्द प्रजापति,सचिव रामधन प्रजापति, कोषाध्यक्ष सूरजकरण प्रजापति,प्रवक्ता दुर्गालाल व भंवरलाल प्रजापति महामंत्री महावीर व कन्हैयालाल प्रजापति सहित पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया,कार्यक्रम अध्यक्ष पद्मश्री अर्जुन लाल प्रजापति ने सभी अतिथियों व आगन्तुक समाज बन्धुओ का स्वागत करते हुए शानदार समारोह के लिए सम्पूर्ण आयोजन समिति को साधुवाद दिया,समारोह के मुख्यातिथि का ध्यान आकर्षित करते हुए अर्जुनलाल मूर्तिकार ने कहा कि प्रजापति समाज बहुत ही पिछड़ा हुआ समाज है जिसे अभी आगे बढ़ने हेतु शिक्षा व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है और केकडी में समाज द्वारा समाज के भवन निर्माण हेतु आवेदन किया हुआ है जिसे शीघ्र स्वीकृत कराने की मांग की,साथ ही सभी समाज बन्धुओ से केकडी में यादे माताजी का मंदिर निर्माण करने का भी आव्हान किया,मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी से समाज की प्रगति में योगदान देने का आव्हान करते हुए कुरीतियों का त्याग करने व बालिका शिक्षा व उच्च शिक्षा हेतु सभी को आव्हान किया व अपने पिता चिकित्सा मन्त्री डॉ रघु शर्मा से समाज को शीघ्र भूमि आवंटन कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया,समारोह में अतिथियों ने 135 भामाशाहो को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट कर व साफा बंधवाकर व महिलाओ को चुनरी ओढाकर सम्मानित किया गया।अध्यक्ष रामलाल प्रजापति ने सभी समाजबंधुओं,भामाशाहो युवा कार्यकर्ताओ व शयोगकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया,समारोह का सुव्यवस्थित संचालन सचिव रामधन प्रजापति ने किया।

error: Content is protected !!