ब्यावर, 6 फरवरी। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन से जारी 11 केवी फीडर के आवश्यक कार्य होने के कारण 7 फरवरी को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार 11 केवी विजयनगर रोड़ से संबंधित क्षेत्रा में सेदरिया, सुरेश नगर द्वितीय, मास्टर कॉलोनी, पार्श्वनाथ कॉलोनी, विजयनगर रोड़, संतोषी माता के मंदिर के पीछे वाली कॉलोनिया एवं 11 केवी देलवाड़ा रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रा में बलाड़, गड्डी थोरियान, रूपाहेली, काकर का बाड़िया, भरकला, लोधा का बाडिया, थल का बाडिया, अन्धेरी देवरी, झुझारो का बाडिया, मुन्डोती , गेना रामपुरा आदि क्षेत्रा में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी प्रकार 33/11 केवी गोहाना सबस्टेशन से जारी 11 केवी फीडर के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण गुरूवार को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
संबंधित क्षेत्रों में 11 केवी एम वुलन फीडर, 11 केवी विश्वकर्मा फीडर, 11 केवी सिधाडिया फीडर, 11 केवी सनवा फीडर, 11 केवी गोहाना ग्रामीण फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
सम्पर्क समाधान जनसुवाई बैठक 7 फरवरी को
ब्यावर, 6 फरवरी। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में गुरूवार 7 फरवरी 2019 को ब्लॉक स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी। विभिन्न विभागों के अधिकारीगण आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। –00–
स्वाईनफ्लू के बचाव के लिए
रा.उ.मा.वि.अतीमंड एवं रा.उ.मा.वि.नरबदखेड़ा में विद्यार्थियों को काढ़ा हेतु
ब्यावर, 6 फरवरी। मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप के बचाव के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अतीतमंड व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरबदखेड़ा में विद्यार्थियों एवं स्टाफ को 7 फरवरी को श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ब्यावर द्वारा आयुर्वेद का काढ़ा पिलाया जाएगा।
आयुर्वेद विभाग जिला अजमेर एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर पंचौरी के निर्देशानुसार
चिकित्सालय में आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित काढ़ा तैयार कर इस चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ हुक्म सिंह कम्पा., रविन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त विद्यालय में 7 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया जाएगा।–00–