सरकारी स्कूलों के हजारों बच्चों को निशुल्क दिखायी जाएगी शिक्षाप्रद फिल्में
अजमेर, 6 फरवरी। केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय के अधीन बाल चित्र समिति भारत सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा आगामी 18 से 23 फरवरी तक जिले में बाल फिल्म महोत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत जिले के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षाप्रद फिल्में दिखायी जाएंगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट में अधिकारियों एवं सिनेमाघरों के प्रतिनिधियों के साथ बाल फिल्म महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि बच्चों को सुबह स्पेशल शो में फिल्में दिखायी जाएंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्कूलों के कक्षा छह से बारह तक के बच्चों का चार्ट बना कर तिथिवार फिल्में दिखाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि फिल्म महोत्सव में पप्पू की पगडंडी, हैप्पी मदर्स डे, गारू, कभी पास-कभी फेल एवं हेडाहूडा आदि फिल्में दिखायी जाएंगी। सिनेमाघरों के प्रतिनिधियों को इस संबंध में आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अशोक योगी, बाल चित्र समिति के श्री डी.के.नेगी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा एवं श्री अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।