काश्तकारों के कर्ज माफी शिविर 8 को लोहारवाड़ा व परबतपुरा में

पात्र काश्तकारों को मिलेगा लाभ
अजमेर, 7 फरवरी। जिले के किसानों के ऋणों को माफ करने के संबंध में चल रहे ऋण माफी शिविरों के तहत गुरूवार को दूसरे दिन लोहारवाड़ा व परबतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति में ये शिविर आयोजित होगा।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि शिविर में पात्र काश्तकारों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। पात्र काश्तकारो के मोबाइल पर एसएमएस भिजवाया जा चुका है। उन्हें शिविर में उपस्थित होना है। परबतपुरा शिविर के साथ सराधना जीएसएस किसानों को भी ऋण माफी प्रमाण पत्र मिलेंगे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह- वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए
अजमेर, 7 फरवरी। 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन गुरूवार को कार्यालय के उडनदस्तों एवं अजयमेरू सड़क सुरक्षा समिति द्वारा लगभग 500 वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये गये।
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत् परिवहन उप निरीक्षक श्री महेन्द्र गोधा द्वारा सावित्री स्कूल एवं एचकेएच स्कूल में सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी एवं व्याख्यान दिया गया। ईनाया फाउण्डेशन की ओर से प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई तथा अपना थियेटर संस्थान द्वारा इन स्कूलों तथा माकडवाली, चौपाटी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। तदुपरान्त इन दोनो विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, अजमेर में सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया गया एवं श्री राजीव शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी, अजमेर द्वारा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा फिल्म दिखाकर यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पुस्तके एवं पेम्पलेट वितरीत किये गये।
रिलायंस (जियो) एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान द्वारा माकडवाली से मार्टिण्डल ब्रिज तक सड़क सुरक्षा रैली निकालकर आमजन को सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!