राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महासचिव जगदीष राज श्रीमाली के राजस्थान इंटक कांग्रेस के पुनः निर्विरोध प्रदेष अध्यक्ष चुने जाने पर आज जयपुर से उदयपुर जाते समय अजमेर के रेल्वे स्टेषन पर इंटक और यूथ इंटक के पदाधिकारियों द्वारा उनका माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर पुनः निर्विरोध प्रदेष अध्यक्ष चुने जाने की शुभकामनाएॅं दी व जोरदार स्वागत किया। साथ ही अजमेर रेल्वे यूनियन, रोड़वेज यूनियन व टैम्पु यूनियन ने भी स्वागत कर बधाई प्रेषित की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष युथ इंटक कांग्रेस समीर भटनागर, जिला अध्यक्ष इंटक कांग्रेस अषोक शर्मा, विजय शर्मा, अनीष वाजपई राजकुमार शर्मा, वाहिद खान, जफर हाष्मी, दिव्य प्रताप सिंह, लोकेष कुमार, सुरेन्द्र रजावत, जावेद खान, गौरव वैष्णव आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
