सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता निभाएं साइबर योद्धा कि भूमिका: शिवशंकर हेड़ा

सोशल मीडिया पर नकारात्क सोच को खत्म कर शिष्टता से जवाब दे: प्रो. सारस्वत
भाजपा आई.टी विभाग की शहर व देहात जिला संयुक्त कार्यशाला संपन्न

आज दिनांक 13 फरवरी 2019 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी आई.टी विभाग अजमेर जिला शहर व देहात की संयुक्त कार्यशाला का आयोजन आई.टी विभाग संभाग कार्यालय वैशाली नगर अजमेर में आयोजित हुआ, कार्यशाला में अजमेर शहर जिला अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, अजमेर देहात जिला अध्यक्ष प्रो. बी.पी सारस्वत, प्रदेश आई.टी विभाग सहसंयोजक श्री रेसी शर्मा, संभाग प्रभारी डाॅ. अरविन्द शर्मा, और वरिष्ठ भाजपा नेता आनन्द सिंह राजावत मौजूद रहें।

शिवशंकर हेड़ा ने बताया कि सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के कार्यकर्ता एक साइबर योद्धा की भूमिका में रहें तथा 2019 का चुनाव जीतने के लिए साइबर योद्धाओं कि भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रहने वाली है इन्हीें के दम पे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेगंे, सभी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर संयमित भाषा में जवाब देना चाहिए व केन्द्र सरकार व पूर्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई योजनाओं के बारे में आंकड़ों के साथ सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार करना चाहिए, तथा सोशल मीडिया द्वारा विपक्षी दलों कि ओर से किये जा रहे भ्रामक प्रचार से बचकर हमें केन्द्र सरकार कि योजनाओं व अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के प्रचार प्रसार पर ज्यादा जोर देना चाहिए। सोशल मीडिया तुरन्त किसी भी विषय पर जनमानस में प्रभाव डालने वाला साधन बन गया है सोशल मीडिया का उपयोग विकास के लिए होना चाहिए, विनाश के लिए नहीं।

प्रो.बी.पी सारस्वत ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा से जुड़कर सभी को साथ में लेकर चलना चाहिए, सोशल मीडिया पर नकारात्मक सोच को खत्म कर शिष्टता से जवाब दे राष्ट्रवादी सोच को लेकर कार्य करें धर्म, जाति, समुदाय से ऊपर उठकर राष्ट्रहित हेतु कार्य करें। उन्होंने मोदी सरकार में हुऐ विकास कार्यों को जन-जन तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाने पर जोर दिया, केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना, जन-धन योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारा प्रत्याशी कमल का फुल तय हो चुका है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव तक अपने सभी कार्य छोड़कर भाजपा के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य प्रारम्भ कर देना चाहिए।

रेसी शर्मा ने नमों एप के बारें में पूरी जानकारी दी कि किस प्रकार हम नमों एप के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा कराये विकास कार्य व केन्द्र सरकार कि योजनाआंे के बारे में जानकारी प्राप्त कर सोशल मीडिया पर उसका प्रचार प्रसार करंे। तथा पार्टी के अधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट्स कि, ट्विटर ट्रेंड, ब्राॅडकास्ट लिस्ट, पार्टी के मोबाइल एप, की जानकारी दी।

डाॅ.अरविन्द शर्मा ने बातया कि जिला संयोजक व विधानसभा प्रभारीयों ने उनके जिले में संगठन कि संरचना, वाट्सएप गु्रपों कि संख्या, जिले के पेज, सोशल वाॅलेन्टीयर, ट्विटर की सूची तथा एंड्रोयड फोन धारकों की सूची का वृत प्रतिवेदन प्रदेश नेतृत्व व जिला अध्यक्षों के समक्ष प्रस्तुत किया तथा आई.टी विभाग के बूथ स्तर तक संरचना का निर्माण करके बूथ स्तर पर 10-10 कार्यकर्ताओं का वाट्सएप नंबर लेकर जोड़ने का आईटी विभाग के पदाधिकारियों से आग्रह किया तथा शहरी मंडल में 15 एवं ग्रामीण मंडल में 10 वाट्सएप गु्रप का निर्माण करने के लिए कहा।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक अनुपम गोयल ने किया तथा जिला देहात संयोजक विजय खेमानी ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस बैठक में लोकसभा प्रभारी मनोज बैरवा, सहप्रभारी हेमन्त सुनारीवाल, अनुज माथुर, सहसंयोजक उदयसिंह शेखावत, विधानसभा प्रभारी लोकेन्द्र सिंह, ओम नारायण पालड़िया, जयसिंह रावत, रणवीर सिंह रावत, दीपक वैष्णव, लोकेश शर्मा, तरूण जागिंड़, विकास गिदवानी , सलीम मोहम्मद, संजय गुर्जर, भरत कुमार, चन्द्रकांत बुन्देल, मोहन विजर्वीय, जयकुमार तिवारी, मोहित गोलानी, सागर शर्मा, राहुल सिंह, राजेश पाराशर, अमित चेनानी, मनोज वैष्णव, रोहित छिपा, शंशाक शुक्ला, भरत आसनानी, अभिषेक धनोमियां, दीपांश गुप्ता, रवीन्द्र कच्छावा, अब्दुल राशिद आदि आई.टी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

अनुपम गोयल
जिला संयोजक
भारतीय जनता पार्टी आई.टी विभाग अजमेर
9214429399

error: Content is protected !!