बजट 2019 -20 का स्वागत

अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व मंत्री ललित भाटी अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रमिला कौशिक, महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर, विजय नागौरा, चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य गजेन्द्र बोहरा, ने राजस्थान सरकार के 2019 -20 के बजट को का स्वागत किया है।
कांग्रेसी नेताओं ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि राजस्थान सरकार का प्रस्तावित 2019-20 का बजट छात्र, युवा, किसान, उद्योग, पशुपालक, दूध उत्पादन, मरीज, वृद्ध सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट की क्रियान्वति से राजस्थान विकास की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने बजट में स्वास्थ्य चिकित्सा में मरीजों को निशुल्क दवा देने की घोषणा का भी स्वागत किया है।

error: Content is protected !!