पाठक साहित्य साधक सम्मान से सम्मानित

अजमेर, 13 फरवरी। अजमेर में रेलवे में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक श्रीमती पूर्णिमा पाठक शर्मा को उत्तराखंड की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘उत्तराखंड की जिया’ की ओर से आयोजित समारोह में ‘साहित्य साधक सम्मान-2019’ से सम्मानित किया गया। समारोह में पुस्तक ‘जागृति काव्य संग्रह’ का विमोचन भी किया गया, जिसमें श्रीमती पाठक की काव्य रचनाओं को शामिल किया गया है।

श्रीमती पूर्णिमा पाठक शर्मा
कार्यालय अधीक्षक
रेलवे, अजमेर।

error: Content is protected !!