कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 13 फरवरी। कायड़ विश्राम स्थली में 14 फरवरी को आयोजित होने वाले सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान कानून, शान्ति एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि कायड़ हैलिपेड पर उप जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अंजली राजोरिया तथा तहसीलदार श्री ओमप्रकाश सोनी, कायड़ विश्राम स्थली कार्यक्रम स्थल पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अशोक कुमार योगी, जिला आबकारी अधिकारी श्री भगवत सिंह राठौड, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री तेजस्वी राणा, अजमेर विकास प्राधिकरण उपायुक्त श्री एन.एल.राठी, कायड़ विश्राम स्थली पार्किंग पर पीसांगन के उखण्ड मजिस्ट्रेट श्री समन्दर सिंह भाटी एवं तहसीलदार श्री सुभाष चन्द्र गोयल, वीआईपी पार्किंग पर नसीराबाद के उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री मुकेश चौधरी एवं तहसीलदार श्री बाबूलाल यादव, मीडिया पार्किंग स्थल पर रूपनगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री अशोक रणवा और पुष्कर तहसीलदार श्री पंकज कुमार बडगूजर, सर्किट हाउस, आरटीडीसी एवं पार्किंग स्थल पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जय प्रकाश चारण, कायड़ हैलिपेड पर रिसेपशन लाईन अप एवं क्रू स्टाफ व्यवस्था के लिए श्री संजय कुमार माथुर एवं सुरक्षा पास व्यवस्था के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री हेमन्त स्वरूप माथुर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 फरवरी को
अजमेर, 13 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव 2019 के संबंध में सैक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 23 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के जयपुर रोड स्थित सभागार में आयोजित होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रशिक्षण के लिए समस्त विधानसभा क्षेत्रों के सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए पाबंद किया गया है।

error: Content is protected !!