पुलवामा शहिदों की शहादत को नमन हेतु कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा

14 फरवरी को पुलवामा में सी आर पी एफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहिद हुए जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए दिनांक 16 फरवरी 2019 शनिवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों एवं संस्थाओं साथ द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहिद स्मारक क्लॉक टावर अजमेर पर किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल एवं उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने बताया कि कल सांय 7ः30 बजे शहिदों की शहादत को नमन करने हेतु एक शांति कैंडल मार्च शहिद स्मारक क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर से निकाला जाएगा। कैंडल मार्च शहिद स्मारक क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर से शुरू होगा जो स्टेशन रोड से गांधी भवन चौराहा से कस्तुरबा हॉस्पिटल, बाजाजी कहार समाज मंदिर होते हुए पुनः शहिद स्मारक क्लॉक टावर मदारगेट अजमेर पर समाप्त होगा। कैंडल मार्च समाप्त होने पर शहिद स्मारक पर शहिदों के पुष्पांजली कर 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। कैंडल मार्च सारथी आपके साथ संस्था, अग्रवाल समाज अजमेर, मदारगेट बालाजी मंदिर व्यापारिक संघ, कवंडसपुरा व्यापारिक संघ, केसरगंज व्यापारिक संघ, कहार समाज अजमेर, सिटी स्टार्स क्लब, सीताराम व्यापारिक संघ, अखिल भाारतीय अग्रवाल संगठन युवा शाखा अजमेर आदि के संयुक्त तत्वाधान में निकाला जाएगा।

error: Content is protected !!