सरकारी मशीनरी की समीक्षा कर कर्तव्य निष्ठ फेरबदल जरूरी

राजस्थान में सरकार बनने के बाद भी सरकारी मशीनरी अभी भी कांग्रेस सरकार की कार्य योजना के अंतर्गत काम ना कर पिछली बीजेपी सरकार के प्रति निष्ठा भाव से आगामी लोकसभा चुनाव में मदद करती नजर आ रही है और यही वजह है कि अशोक गहलोत सरकार के बनने के बाद भी ज़मीनी स्तर पर सरकारी मशीनरी जनहित से मुंह मोड़ती नजर आ रही है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रतेक लोकसभा की सरकारी मशीनरी की उपर से नीचे तक की समीक्षा कर पिछली सरकार के एजेंट, प्रतिनिधि के रूप में लिप्त कुख्यात अफसरों को तत्काल प्रभाव से बदलने की मांग की है।
महामंत्री ललित भाटी ने मुख्यमंत्री को इस बात पर अपनी प्रतिबद्धता को जनता के हितों से से जोड़कर बताया है कि राज तो बीजेपी का गया लेकिन सरकारी मशीनरी अभी तक इस खुमार से बाहर निकल नहीं रहे हैं और पिछले दरवाज़े से बीजेपी को मदद की मंशा रखते हैं ऐसे में चुनाव प्रक्रिया के पहले इन अफसरों कर्मचारियों को प्रभाव हिन करना सरकार के लिए जरूरी है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ललित भाटी, अजमेर शहर कांग्रेस उपाअध्यक्ष प्रमिला कोशि क, महामंत्री शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर ने अशोक गहलोत सरकार को आगाह किया कि समय रहते सरकारी मशीनरी में आमूलचूल परिवर्तन, बदलाव कर प्रशासन में छिपे बीजेपी आर एस एस निष्ठा वान कर्मचारियों को शासन, प्रशासन से दर किनार कर ऊर्जा वान योग्य अफसरों, कर्मचारियों को फील्ड में लगा कर सरकार की रीति नीति को जन जन तक पहुंचाने वाला निर्णय किया जाएगा तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बेहतर परिणाम मिलेंगे।
शिवकुमार बंसल
महामंत्री

error: Content is protected !!