देशभक्ति गीत गाकर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

ब्यावर, 17 फरवरी। बाबा श्याम के मंदिर में भक्तों ने देशभक्ति गाकर पुलवाना आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। सुमित सारस्वत ने बताया कि फतेहपुरिया चौपड़ स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार की ओर से भक्ति संध्या आयोजित की गई। इसमें श्याम भक्तों ने भजनों व देशभक्ति गीतों के जरिए शहीदों की शहादत को नमन किया और सरहद पर तैनात सैनिकों को शक्ति देने की कामना की।
गायक विजय मंडोरा ने नाम संकीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। निशांत मंगल, मनोज शर्मा, दिनेश सिंहल, प्रियंका चतुर्वेदी ने अंखियों में नमी सी है दिल बैठा हूं हार के.., सरकार हाथ थाम लीजिए, सैनिकों को शक्ति दीजिए.., राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाए.., श्याम तुम हारे के सहारे.. जैसे भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीत संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं.. गाया तो श्रोताओं की आंख नम हो गई। भक्ति संध्या में दो मिनट का मौन रखकर पुलवाना के शहीदों और ब्यावर दु:खांतिका में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, सुनील सिंहल, राजेंद्र मंगल, मुकेश गर्ग, दिलीप खत्री, कोमल चतुर्वेदी, बबीता मंगल, मनोज चौहान, गौरव गर्ग, चर्चित मंगल, मयंक सिंहल, संस्कार मंगल, पुनीत बंसल, मुकेश मंगल, श्रवण भूतड़ा, अरविंद बंसल सहित कई श्याम भक्त शामिल हुए।

error: Content is protected !!