आज दिनांक 17 फरवरी 2019 को भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा वह शहर के देशभक्त युवाओं के द्वारा एक देश में हुए कायराना हमले के विरोध में मौन मार्च का आयोजन किया गया
संयोजक सौरभ गौड़ ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अजमेर को नशा मुक्त को लेकर एक पैदल मार्च का आयोजन प्रस्तावित था परंतु जिस प्रकार 14 फरवरी को पाकिस्तान के द्वारा भारत के सैनिकों पर हमला कायराना हमला किया उससे अजमेर का युवा में नशे के साथ आतंकवाद के खिलाफ एक गुस्सा उबल रहा था उसी को लेकर युवा मोर्चा के साथ ही अजमेर के संपूर्ण संगठनों के नेताओं के द्वारा मौन मार्च में समर्थन किया गया
मौन मार्च के प्रारंभ में अजमेर भाजपा अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, अजमेर दक्षिण विधायक पूर्व मंत्री अनीता जी भदेल,भाज्युमो अभियान प्रदेश प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरु ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया जोश को देखते हुए युवाओं ने पैदल मार्च करते हुए अजमेर के संपूर्ण शहर में देश भक्ति के गानों के साथ साथिया हाथों में तिरंगा लहराते हुए जोरदार पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे साथ ही देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को नारेबाजी के साथ शेर पर गूंजाईमान कर दिया
भाजपा के शहर अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने संकल्प दिलाया कि अजमेर का युवा नशे से दूर हट कर देश भक्ति की भावना जागृत करें इस मार्च का मुख्य भाव युवाओं में देश के प्रति जोश की भावना पैदा करना था
पूर्व मंत्री अनिता भदेल कहा कि जिस प्रकार पाकिस्तान कायराना हमले करके उसको लेकर जो युवाओं ने मोन मार्च निकाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर हटकर देश भक्ति की भावना को जागृत करना था आज नशे से देश के युवा जो भावी देश का भविष्य है वह नशे की आड़ में ग्रसित होकर देश की उन्नति नहीं अपितु अपने परिवार की उन्नति में भी अरोड़ा उत्पन्न कर रहा है अतः सभी युवाओं को संकल्प लेना चाहिए हम नशे से दूर रहकर देश भक्ति का भाव जागृत करेंगे एवं देश में हुए शहीदों के खून का बदला खून से लेकर ही देशभक्ति कायम रखें
प्रदेश प्रभारी राजीव भारद्वाज बगरू ने बताया कि जिस प्रकार पाकिस्तान के द्वारा हिंदुस्तान के सेना पर यह कायराना हमला किया गया है इसको लेकर आज शहर भर में युवाओं ने देश भक्ति गीत के साथ जोरदार नारेबाजी कर रैली निकाली एवं युवा मोर्चा के द्वारा आगामी पाकिस्तान के उर्स में आने वाले जत्थे को नहीं आने कि प्रशासन से गुजारिश करें यदि इस बार पाकिस्तान का जत्था अजमेर की पावन नगरी पर कदम रखता है तो उसे हिंदुस्तान की सरजमी पर ही दफना दिया जाएगा
दिल्ली के दौरान तुषार गर्ग, नवनीत कसाना, महेंद्र राठौड़, काना गुर्जर, अक्षय पवार, सुमितगौड़, सद्दाम हुसैन विकास गुर्जर रोहित गुर्जर विजय की थी शुभम नहार राजवीर गुर्जर जीतू गुर्जर सूरज खींची सद्दाम हुसैन पंकज सोनी लोकेश मीणा जावेद खान हर्षत सरस्वत
गोपाल नायक ऋतिक गौतम राजा महाजन हर्ष खन्ना आदि लोग मौजूद थे
सौरभ गोड़
संयोजक
