पशुपालकों का मोहभंग हो रहा है

पुष्कर मेले में आयोजित पशुओं की करतब और कलात्मक प्रतियोगिताओं से पशु पालको का मोहभंग होता जा रहा है। इसका नजारा शुक्रवार को आयोजित ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में देखने को मिला, जिसमें मेहज तीन प्रतिभागीयों ने भाग लिया और तीनों को ही पहला, दूसरा व तीसरा स्थान देना पड़ा। पहले और दूसरे स्थान पर झुंझुनूं के नेकीराम और नारायण सिंह रहे, जबकि तीसरा स्थान शिकर जिले के कैलाश के नाम रहा। अश्व नृत्य प्रतियोगिता में आठ घोड़ों ने भाग लिया, जिसमें जोधपुर के अजय गहलोत का घोड़ा प्रथम और शिकर के विनोद का घोड़ा दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि पशु पालकों की रूचि कम होने के कारण यह प्रतियोगिता सीमित होती जा रही है, लेकिन फिर भी ऊंट और अश्व नृत्य में ऐसा समा बंधा कि सात समुन्दर पार कर आये विदेशी पर्यटक भी रोमांचित हो उठे।
error: Content is protected !!