जघन्य हत्याकाण्ड की निंदा करते हुये हत्यारों की शीघ्र गिरफतारी की मांग

अजमेर- अजमेर शहर में दिन दहाडे सिन्धी समाज के व्यापारी मनीष मूलचंदाणी की दुकान पर हुई लूटपाट व हत्या पर सिन्धी समाज के सभी वर्गो में गहरा रोष है व समाज एक प्रतिनिधि मण्डल अजमेर के कलक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर हत्यारों का तुरन्त गिरफतार किया जाये व ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।
सिन्धी समाज का प्रतिनिधि मण्डल पहले कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा से व पुलिस अधीक्षक श्री राष्ट्रदीप से सदर कोतवाली में मिलकर हत्यारों को तुरन्त गिरफतार करने की मांग रखी व अजमेर जैसे शांतप्रिय शहर में ऐसी निंदनीय घटनाओं की पुनरावृति ना हो जिस पर दोनो अधिकारियों द्वारा तुरन्त चल रही कार्यवाही के बारे में बताया कि प्रशासन पूर्ण रूप सं गंभीर है और जल्द ही हत्यारों को गिरफतार करने का आश्वासन दिया।
सदर कोतवाली में मूलचंदाणी परिवार को समाज के प्रतिनिधियों ने ऐसी कठोर घडी में साथ खडे रहने की बात कही व परिवार को ढाढस बधाया।
प्रतिनिधि मण्डल में सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी, भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी सिन्धु संगम संस्था के अध्यक्ष हरीश हिंगोराणी, पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील के अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा, मदार गेट व्यापारिक संगठन के मोती जेठाणी, गांधी बाजार के कमलेश शर्मा, नया बाजार स्वर्णकार संघ के तुलसी सोनी, आहता मोहल्ला के अश्वनी शास्त्री, अशोक दुल्हाणी, मनीष ग्वालाणी, पन्नीग्राम बाजार के नरेन्द्र सोनी, राष्ट्रीय सिन्धी समाज प्रदेश महासचिव मोहन सोनी, रमेश टिलवाणी, हरिराम कोडवाणी, देवीदास साजनाणी ओमप्रकाश हीरांनंदाणी, रमेश मेंघाणी, विजय नाचाणी,झूलेलाल मन्दिर के ईश्वर जेसवाणी सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व आवासीय संगठनो के प्रतिनिधि सम्मिलित थे।

(कवंलप्रकाश किशनानी) मे.9829070059

error: Content is protected !!