अजमेर। आदर्श नगर इलाके में स्थित कलंदरी मस्जिद की भूमि का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। मुस्लिम समाज का आरोप है कि यूआईटी ने वक्फ बोर्ड की भूमि को अनजाने में पुलिस को चौकी स्थापित करने के लिए आवंटित कर दिया हैं। मुस्लिम समाज ने चेतावनी दी थी की शुक्रवार को मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इसी चेतावनी के मद्देनजर यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। हालात पर नजर रखने के लिए उपअधीक्षक राकेश काछवाल को भी तैनात कर दिया गया। जुम्मे की नमाज के बाद सहायक कलेक्टर अनिता चौधरी और उपअधीक्षक राकेश काछवाल ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि उन्हें यह भूमि विधिवत रूप से आवंटित की गई है और जब तक इस भूमि पर वक्फ बोर्ड का दावा था तब तक पुलिस ने यहां कोई निर्माण नहीं किया लेकिन अब जब वक्फ बोर्ड ने अपना दावा वापिस ले लिया है, इसलिए यहां निर्माण की कवायद की जा रही है।
दूसरी तरफ मुस्लिम समाज ने पुलिस के पक्ष को भी जायज तो माना है, लेकिन मामले में धार्मिक भावनाओं का हवाला देते हुए मांग की है कि जब तक इस मामले में वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्थानीय सांसद और केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट से मुलाकात कर अपना पक्ष नहीं रख दें, तब तक मौके पर यथास्थति रखी जाए।